नोएडा में दरिंदगी, घर में अकेली बच्ची से पड़ोसी अंकल ने किया रेप
रेप
- Shiv Kumar
- 02 Jul, 2025
Noida: नोएडा में एक दरिंदगी का मामला सामने आया है। नोएडा सेक्टर 52 में घर पर अकेली 10 वर्षीय बच्ची से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला अंकल चुपके से घर पर आया और बच्ची से दरिंदगी कर भाग गया था। बच्ची ने फोन पर माता पिता को जानकार दी । इसके बाद पीड़िता के पिता ने पड़ोसी के खिलाफ सेक्टर 24 थाने में केस दर्ज कराया था। सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर 53 से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
माता-पिता काम पर गए थे
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-52 में दंपती अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ दो मंजिला मकान में रहते हैं। परिवार दूसरे तल पर रहता है। बच्ची के पिता बीमा सेक्टर में कार्यरत हैं। जबकि उसकी मां नामी कार शोरूम के कार्यालय में नौकरी करती हैं। रविवार को बच्ची के पिता हरियाणा किसी काम से गए थे जबकि मां ऑफिस गई थीं। जबकि बेटी घर पर अकेली थी।
चुपके से फ्लैट में घुसकर जबरन उतारे कपड़े
शाम को करीब पौने पांच बेटी ने फोन कर मां को बताया कि वह कमरे में आराम कर रही थी। तभी फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले अंकल आए जबरन कपड़े उतार दिए। इसके बाद गंदी हरकत की। इसके बाद अंकल अपने फ्लैट में चले गए और गेट बंद कर लिया।
बेहोशी की अवस्था में मिली बच्ची
बच्ची की मां फोन पर यह जानकारी अपने पति को देते हुए घर पहुंचीं। बेड पर बच्ची बेहोशी की अवस्था में मिली। उसके मुंह से बदबू आ रही थी। शरीर पर कई जगह कुछ चिपचिपा पदार्थ पड़ा था। मां ने तुरंत इसकी सूचना 112 पर काल कर दी। पति के घर पहुंचने पर दोनों ने सेक्टर 24 थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







