https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

AAP की गाड़ी नीतियों में बड़ा ब्रेक! जब्ती योजना पर दिल्ली सरकार की यू-टर्न ड्राइव

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन और जब्ती को लेकर सरकार ने अब नरम रुख अपनाया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि वे गाड़ियों को केवल उम्र (एज) के आधार पर बंद नहीं करेंगे, बल्कि प्रदूषण के स्तर को देखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने CAQM (Commission for Air Quality Management) को चिट्ठी लिखकर कुछ अहम बातें बताई हैं।

"अभी के हालात में इस योजना को लागू करना संभव नहीं"

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अभी के हालात में इस योजना को लागू करना संभव नहीं है। सरकार पहले यह देखना चाहती है कि पूरे NCR (नेशनल कैपिटल रीजन) में यह योजना कैसे लागू की जाती है। तभी दिल्ली में भी इसे लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को जब्त करने की नीति जनता के साथ अन्याय है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले एक नियम बनाया था जिसमें बताया गया था कि पुरानी गाड़ियों को पार्किंग से उठाया जाएगा, पहली बार में जुर्माना और दूसरी बार में गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।

AAP सरकार पर कार डीलरों से मिलकर नीतियां बनाने का आरोप 

सिरसा ने यह भी आरोप लगाया कि AAP सरकार ने कार डीलरों से मिलकर नीतियां बनाईं ताकि नई गाड़ियों की बिक्री बढ़े। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मर्सिडीज जैसी कारों का फाइन ₹90,000 तक तय कर दिया गया, जो कि आम जनता के लिए बहुत बड़ी रकम है।

ANPR  कैमरा सिस्टम में मिल रहीं खामियां

सरकार ने CAQM को चिट्ठी में बताया कि जो ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगाए गए हैं, वे ठीक से काम नहीं कर रहे हैं:

ये कैमरे सिर्फ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को ही पहचानते हैं।

ये NCR के डाटा से जुड़े नहीं हैं।

कैमरों में सेंसर और स्पीकर की कमी है।

पेट्रोल पंप पर कई जगह विवाद हो रहे हैं क्योंकि लोगों को दिल्ली में तेल नहीं मिल रहा और वे गुरुग्राम या नोएडा जाकर तेल भरवा रहे हैं।

EOL नीति आज दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ी परेशानी 

दिल्ली सरकार के एक और मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि EOL नीति आज दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ी परेशानी बन गई है। जनता से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बिना ठीक व्यवस्था के गाड़ियां जब्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पूरी सरकार जनता के साथ है और जल्द ही CAQM को चिट्ठी भेजी जाएगी।बता दें कि EOL (End of Life) यानी कि वह समय जब किसी वाहन को चलाना बंद कर देना चाहिए।

दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने को कर रही तैयारी 

दिल्ली सरकार ने कहा है कि:

70 लाख पौधे लगाए जाएंगे ताकि प्रदूषण को रोका जा सके।

EOL के लिए एक नया सिस्टम बनाया जा रहा है जिसमें लोगों को पहले से सूचना दी जाएगी कि उनकी गाड़ी कब हटानी है।

पड़ोसी राज्यों से पुरानी और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियां दिल्ली में ना आएं, इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे।


सरकार का कहना है कि वह प्रदूषण कम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन वह लोगों की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती। इसलिए जल्दबाज़ी में पुरानी गाड़ियों को जब्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब पूरे NCR में नया सिस्टम लागू होगा, तभी दिल्ली में भी लागू किया जाएगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *