कावड़ियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने किए खास इंतजाम, एक्सप्रेसवे पर नहीं होगी कोई दिक्कत, अलर्ट मोड में पुलिस

- Nownoida editor2
- 18 Jul, 2025
Noida: नोएडा में कावड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है. डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने चिल्ला बॉर्डर रूट का जायजा लिया. ट्रैफिक पुलिस कावड़ियों को रोड पार करा रही है. वहीं कावड़ियों से उनका हालचाल भी पूछ रहे हैं.
कावड़ रूट पर डायल 112 की तैनाती
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने कावड़ियों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया. कावड़ यात्रा रूट पर हर चार किलोमीटर पर डायल 112 की गाड़ी तैनात रहेगी. नोएडा आने वाले कावड़ यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. नोएडा के कावड़ रूट पर जगह जगह पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किए गए हैं.
बनाए गए हैं होल्डिंग एरिया
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने कहा कि शिवरात्रि से पहले कावड़ियों की
संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है. उसके संबंध में जहां पर बल्क में उनका आगमन होता
है. वहां पर कुछ मांगों को उनके लिए डेडिकेट भी किया गया है. चिल्ला बॉर्डर पर
एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक काफी रहती है,
ऐसे में कावड़ियों की संख्या बढ़ जाती है तो उनके लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया
है. होल्डिंग एरिया में कावड़ियों को इकट्ठा करके ट्रैफिक रोककर उन्हें रोड क्रॉस
कराया जाता है.
बनाई गई अस्थाई चौकियां
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि ये वो रास्ता है जो कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली
और हरियाणा में प्रवेश करता है. ऐसे ही कई और रास्ते हैं जो कावड़ियों के लिए
डेडिकेट भी किए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डायल 112 की गाड़ी रूट पर तैनात
की गई है. कई जगहों पर अस्थाई चौकियों का भी निर्माण हुआ है. वैसे तो नोएडा की
सड़कों पर सीसीटीवी की संख्या पर्याप्त हैं ही लेकिन जहां पर नहीं है, वहां भी कैमरे लगाए गए हैं. बहुत से शिविर
जो हैं उसमें प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *