पिता की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे परिवार की कार ट्रक में टकराई, बेटी की मौत और छह घायल

- Nownoida editor1
- 23 Jul, 2025
Gorakhpur: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। गोरखपुर के गोला बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता (46) अपने पिता की अस्थियां विसर्जित कर परिवार के साथ लखनऊ लौट रहे थे। लौटते समय उनकी कार ने माइल स्टोन 161.4 के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एडवोकेट संजय गुप्ता की 19 वर्षीय बेटी दिशा की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखनऊ लौट रहा था परिवार
हादसे के बाद कार में चीख-पुकार मच गई। दिलीप की पत्नी रुचि गुप्ता (41), बेटे स्वास्तिक (16) और आदित्य (10), धर्मेंद्र कुमार गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता (52) समेत सभी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भिजवाया। वहां उपचार के दौरान दिशा ने दम तोड़ दिया। दिशा के मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां रुचि गुप्ता बेसुध हो गईं, बेटा स्वास्तिक बार-बार बहन को पुकारता रहा।
क्रेन की मदद से कार को हटवाया
अस्पताल प्रशासन ने मौत और घायलों का मेमो दोस्तपुर थाने को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर को भी हादसे की सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और सुरक्षा कोन लगाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के बाद जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, वह लखनऊ की ओर भाग गया। पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।
पूरा मोहल्ला गमगीन
रिफ्लेक्टर होता तो टल सकता था हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे रिफ्लेक्टर या संकेतक होते तो हादसा टल सकता था। घर लौटते समय बेटी की अर्थी उठाने की नौबत आने से परिवार टूट गया है। रिश्तेदार और पड़ोसी गोला बाजार में उनके घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन मां की चीखें सुनकर हर किसी की आंखें भर आ रही हैं। घर में मातम पसरा है और पूरा मोहल्ला गमगीन है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *