मेरठ में बदमाशों ने की फायरिंग, दो युवक घायल, सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस

- Nownoida editor2
- 24 Jul, 2025
Meerut: मेरठ में तीन दिन के अंदर दूसरी फायरिंग की घटना घटी है. गुरुवार को बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिसमें एक युवक को दो गोली लगी है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की है.
बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
मेरठ के मवाना थाना इलाके के अमरगढ़ गांव में गुरुवार को तीन बाइक पर सवार
होकर आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी में नाई की दुकान बाल कटाने
आए एक शख्स को दो गोली मारी. वहीं,
एक व्यक्ति पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो
गए. मवाना थाना इलाके के अमर गढ़ गांव की यह घटना है.
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गोलीबारी की घटना में कुलदीप को दो गोली लगी जबिक ऋतिक को भी चोटें आईं हैं. कुलदीप और ऋतिक दोनों ही
परीक्षितगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
है, जहां पर उनका इलाज हो रहा है. वहीं,
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है. पुलिस बाइक
सवार अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी है.
कांवड़िया शिविर के बाहर फायरिंग
बता दें कि सोमवार को मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में कांवड़ शिविर के बाहर
खड़े एक युवक को गोली मार दी गई गई. बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश के
कारण हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सैनी गांव का रहने वाला कांवड़
सेवा शिविर के बाहर खड़ा था और कांवड़ियों की सेवा कर रहा था. तभी उसी गांव का
रहने वाला जयदीप हथियार के साथ वहां पहुंचा और सत्येंद्र को गोली मार दी. गोली
उसकी जांघ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया.
तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *