https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में लगातार श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, 10 करोड़ का आंकड़ा पार, आज इतने श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं यूपी सरकार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 10 करोड़ के पार हो चुकी है. ये आंकड़ा गुरुवार दोपहर 12 बजे तक का है. यूपी सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन लाखों लोग स्नान करने और आध्यात्मिक पुण्य प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं. जबकि स्नान पर्वों के दौरान ये संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है. 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ मेला अभी 26 फरवरी तक चलेगा.

सरकार ने पहले ही लगाया था ये अनुमान 

सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में ये भी बताया गया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले ही इस बात का अनुमान लगा लिया था कि इस साल महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक लोग पहुंचेंगे. प्रयागराज आए श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग का माहौल साफ दिखाई दे रहा है. देश-दुनिया से लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं.   

मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

सरकार के बयान में कहा गया है कि "महज गुरुवार को ही दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया है. जिसमें 10 लाख कल्पवासी और अन्य श्रद्धालु शामिल हैं." 23 जनवरी तक संगम में स्नान करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. सबसे अधिक तकरीबन 3.5 करोड़ तीर्थयात्रियों ने मकर संक्रांति पर्व के दौरान महाकुंभ स्नान किया था, जबकि पौष पूर्णिमा पर्व में 1.7 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. "

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *