गोवा से कन्नौज तक छाया वैवाहिक विवाद, बेटी की कस्टडी पर छिड़ा संग्राम, जानें पूरा मामला

- Nownoida editor3
- 02 Jun, 2025
गोवा से शुरू हुआ एक वैवाहिक विवाद अब उत्तर प्रदेश के कन्नौज तक चर्चा का विषय बन गया है. मामला जहीर शेख और उनकी पत्नी सबा शेख उर्फ पिंकी के बीच लगातार बढ़ते तनाव का है. दोनों के बीच अब रिश्तों की दरार इतनी गहरी हो गई है कि विवाद बेटी आयत फातिमा की कस्टडी तक पहुंच गया है. पति जहीर शेख ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 17 मई 2025 को बिना किसी जानकारी के गोवा का घर छोड़ दिया और बेटी को लेकर मुंबई चली गईं. इस दौरान वे अपने परिचित अज़हद शेख के घर में ठहरीं. तीन दिन बाद लौटने पर दोनों के बीच झगड़ा और बढ़ गया. जहीर का दावा है कि उनकी पत्नी अब अलग रहकर नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं और बेटी को भांडुप में अपनी मौसी के पास छोड़ दिया है.
2022 में हुआ था बड़ा विवाद
जहीर के परिवार के मुताबिक, ये विवाद नया नहीं है. 14 अक्टूबर 2022 को जहीर ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर अज़हद के साथ गोवा के एक होटल में पकड़ लिया था. इसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ गए। हाल ही में, 24 सितंबर 2025 को सबा ने घर में तोड़फोड़ की और फ्रिज, टीवी, ओवन जैसे घरेलू सामान नष्ट कर दिए ऐसा परिवार का आरोप है. जहीर का कहना है कि पिछले तीन महीनों से सबा ने उन्हें घर में प्रवेश करने नहीं दिया है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि सबा के माता-पिता 30 सितंबर 2025 को मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने बेटी की शादी अज़हद से कराने की बात कही. इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच तीखी कहासुनी भी हुई.
बेटी की सुरक्षा पर चिंता, पिता ने लगाई गुहार
जहीर ने मुलुंड डीसीपी ऑफिस में लिखित शिकायत दी है और बेटी की कस्टडी अपने पास देने की मांग की है. उनका कहना है कि बेटी इस समय असुरक्षित माहौल में रह रही है, क्योंकि अज़हद शराब पीता है और वे नहीं चाहते कि उनकी बच्ची ऐसे माहौल में पले-बढ़े. फिलहाल मामला अदालत या पुलिस के स्तर तक नहीं पहुंचा है, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से कानूनी तैयारी शुरू हो चुकी है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि न्याय किसके पक्ष में जाता है
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *