https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

राहुल गांधी पर जमकर बरसे बृजभूषण शरण सिंह, कहा- ट्रंप की नहीं मोदी की बात मानें, POK पर नेहरू की आत्मा से पूछें सवाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Gonda: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि योगी जी से जब चाहूंगा तब मुलाकात होगी, मेरी बात विधायक बावन सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्यान मिश्रा बेटे करन व प्रतीक रखेंगे. बच्चों से कार्यक्रम में मैं अपना अनुभव शेयर कर रहा हूं. प्रतिभा सम्मान समारोह में कटरा विधानसभा क्षेत्र में मेधावियों को सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत की. 

राहुल-कांग्रेस को नकार चुकी है जनता

बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस की पाकिस्तान से तुलना की. उन्होंने कहा कि ये दोनों कभी भी नहीं मानेंगे. देश की जनता राहुल और कांग्रेस को नकार चुकी है. प्रियंका पर भी बृजभूषण सिंह ने टिप्पणी की है. प्रियंका गांधी अभी परिपक्व नहीं है. लिख कर आता है वही बोल देती है. प्रियंका के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. 

देश का अपमान कर रहे राहुल

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वचन वचन होता है, देश उस पर विश्वास करता है. राहुल गांधी भाजपा का विरोध करते करते अपना विरोध करने लगे. राहुल गांधी बीजेपी नहीं देश का अपमान कर रहे हैं.  पीएम, सेना और कोर्ट पर सवाल उठाकर तो आप देश पर सवाल उठाते हैं. कांग्रेस बप्पा रावल, शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस का विरोध करती है. 

पीओके पर स्व जवाहरलाल की आत्मा सें पूछें सवाल

POK के मामले पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिनके आदेश पर सेना वापस हुई थी उनके नाती पोते सवाल उठा रहे हैं. कश्मीर के विलय के समय हरी सिंह से क्या समझौता हुआ था? यह सवाल राहुल को स्व जवाहर जी से पूछना चाहिए. मोदी से सवाल पूछने के बजाय जवाहर जी की आत्मा से पूछना चाहिए. 

किसी महिला पर अभद्र टिप्पणी ठीक नहीं

पूर्व सांसद ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी पर कहा कि अखिलेश यादव क्यों नहीं बोल रहे. यह वही जानें. किसी मौलाना को गलत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. हम सभी इस बयान की निंदा करते हैं. डिंपल यादव या किसी महिला पर टिप्पणी करना गलत है. 

ट्रंप नहीं मोदी की बात माननी चाहिए

बृजभूषण डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा कि हमें मोदी की बात माननी चाहिए डोनाल्ड की नहीं. हमें अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा होना चाहिए. हमें अपने पीएम पर भरोसा है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *