71st National Film Awards का ऐलान: ‘कटहल’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, शाहरुख और रानी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनय का सम्मान

- Rishabh Chhabra
- 01 Aug, 2025
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है और इस बार भी देश की बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्मों के लिए यह अवॉर्ड्स दिए गए हैं। अवॉर्ड्स को लेकर दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस साल जूरी में शामिल रहे फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर और पी. शेषाद्री समेत अन्य सदस्यों ने कई हफ्तों तक फिल्मों की समीक्षा की और फिर अपनी रिपोर्ट सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री एल. मुरुगन को सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर विजेताओं की घोषणा दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।
अभिनय श्रेणियों में बड़ा नाम
इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दो कलाकारों को मिला, शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब रानी मुखर्जी को उनकी दमदार फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए दिया गया।
बेस्ट फिल्म और लोकप्रिय फिल्म
बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड '12वीं फेल' को मिला, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने काफी सराहा था। वहीं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का खिताब मिला, जिसने मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी दिया।
हिंदी में ‘कटहल’ को मिली पहचान
सान्या मल्होत्रा स्टारर ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म की अलग कहानी और सशक्त प्रस्तुति को जूरी ने खूब सराहा।
तकनीकी श्रेणियों में ‘एनिमल’ का जलवा
एनिमल फिल्म ने तकनीकी श्रेणियों में बाज़ी मारी। इसे स्पेशल मेंशन के साथ-साथ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (हिंदी), साउंड डिजाइन, और री-रिकॉर्डिंग मिक्सिंग के लिए भी सम्मानित किया गया।
अन्य प्रमुख पुरस्कार
बेस्ट स्क्रीनप्ले – बेबी (तेलुगु)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – द केरल स्टोरी
बेस्ट डायलॉग राइटिंग – सिर्फ एक बंदा काफी है
बेस्ट कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गीत ढिंढोरा बाजे रे
बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन – सैम बहादुर
रीजनल सिनेमा को भी मिला सम्मान
बेस्ट तमिल फिल्म – पार्किंग
बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केसरी
बेस्ट मराठी फिल्म – श्यामची आई
बेस्ट पंजाबी फिल्म – गोद्दे गोद्दे चा
बेस्ट ओडिया फिल्म – पुष्करा
बाल कलाकारों और गायकों का भी सम्मान
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – पीवीएन एस रोहित (तेलुगु)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – शिल्पा राव
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट्स – गांधी तथा चेतु, जिप्सी, नाल फिल्मों के बच्चों को
इस तरह 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि भारतीय सिनेमा विविधता और गुणवत्ता दोनों में समृद्ध है। इन पुरस्कारों के जरिए न सिर्फ मुख्यधारा बल्कि क्षेत्रीय और तकनीकी प्रतिभाओं को भी बड़ा मंच मिलता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *