Mahakumbh में मौनी अमावस्या पर रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी तैयारी, लगा दी लाइन में इतनी ट्रेन!

- Nownoida editor3
- 23 Jan, 2025
महाकुंभ में अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है. वहीं मौनी अमावस्या के दिन होने वाले अमृत स्नान को लेकर अब रेलवे ने भी अपनी कमर कस ली है. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हर 4 मिनट में एक विशेष ट्रेन चलाने की फैसला किया है. रेलवे की ओर से मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु के लिए 100 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरी ओर अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. फिलहाल महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.
रेलवे ने 150 से अधिक ट्रेनों को किया शेड्यूल
श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई समस्या ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने 150 से अधिक ट्रेनों को शेड्यूल किया है. विभाग इस बार मौनी अमावस्या पर विशेष ट्रेनों का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. रेलवे का कहना है कि हर 4 मिनट में एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. जिससे कि श्रद्धालुओं के सफर को आसान बनाया जा सकेगा. महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिनमें से अधिकतर श्रद्धालु ट्रेन से सफर करेंगे.
प्रयागराज मंडल ने मकर संक्रांति पर चलाई थीं 101 ट्रेनें
लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने 150 से अधिक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया हैं. जिनमें सबसे ज्यादा ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल से चार रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी, जिसमें यथा प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी और नैनी रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इससे पहले प्रयागराज मंडल मकर संक्रांति के मौके पर 101 विशेष ट्रेनें चला चुका है. मौनी अमावस्या पर इससे ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी. इतना ही नहीं रेलवे ने सफर को आसान बनाने के लिए 29 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त विश्राम स्थल का निर्माण कराया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *