सीतापुर पत्रकार हत्याकांड; STF और पुलिस ने दोनों शूटरों को मुठभेड़ में किया ढेर

- Nownoida editor1
- 07 Aug, 2025
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के दोनों वांछित शूटर सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर गांव में दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मारे गए शूटरों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान और संजय तिवारी उर्फ अकील के रूप में हुई है। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ में घायल होने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम
STF के अनुसार, 6/7 अगस्त की रात को नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस की टीम ने जल्लापुर गांव में इनामी बदमाशों की घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
हत्या और लूट में थे शामिल
राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ शकील खान, दोनों सगे भाई थे और इनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है।राजू ने वर्ष 2006 में लखीमपुर खीरी जिले में एक उप निरीक्षक परवेज अली की धारदार हथियारों से हत्या कर सरकारी रिवॉल्वर लूट ली थी। संजय ने 2011 में सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में देवी सहाय शुक्ल की गोली मारकर हत्या की थी।इन दोनों पर हत्या, डकैती, लूट जैसे गंभीर अपराधों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
8 मार्च को की थी पत्रकार की हत्या
8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी। पत्रकार की हत्या ने राज्यभर में सनसनी फैला दी थी और मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों में भी इसकी निंदा की गई थी।
पुलिस ने ली राहत की सांस
पुलिस और STF की इस संयुक्त कार्रवाई के बाद पत्रकार हत्याकांड में बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *