हर्षा रिछारिया को लेकर नया विवाद, पुरुष मित्र आया सामने, कहा- उनकी जटाएं हैं नकली, साध्वी कहना सनातन का अपमान

- Nownoida editor2
- 24 Jan, 2025
Noida: विवाद मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया
का पीछा नहीं छोड़ रहा है. पहले उनके मॉडलिंग करियर और फिर साध्वी बनने पर विवाद
था. महाकुंभ में वायरल होने के बाद उन्होंने प्रयागराज छोड़ने का फैसला लिया, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर उन्होंने फैसला
किया कि वह प्रयागराज में ही रहकर साधु संतों की सेवा करेंगी. अब एक बार फिर वह नए
विवाद में फंस गईं हैं. इस बार उनके पुरुष मित्र ने उनपर बड़ा आरोप लगाया है.
हर्षा के पुरुष मित्र दीपक सारस्वत अचानक सामने आए और मीडिया में उन पर
तरह-तरह के आरोप लगाए. दीपक ने कहा कि हर्षा को साध्वी कहना सनातन का अपमान होगा.
उनकी जटाएं भी नकली है. दीपक का कहना है कि हर्षा इस पूरे प्लेटफार्म का इस्तेमाल
कर रही है. वह बॉलीवुड या फिर टीवी में काम पाने के लिए महाकुंभ जैसे बड़े प्लेटफार्म
का इस्तेमाल कर रही है.
दीपक ने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर जिस तरह हर्षा एक्टिविटी कर रही है वह मुझे
अजीब लग रहा है. दीपक ने हर्षा के दीक्षा पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी
जटाएं असली है या नहीं, वह आर्टिफिशियल है. कोई
मॉडल एक्टर सनातनी नहीं हो सकता, वह साध्वी कैसे बनी,
यह बड़ा सवाल है.
दीपक का दावा है कि वह हर्षा का दोस्त है. दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई.
कोई फिल्म में उन्होंने काम नहीं किया है बल्कि एक दो एल्बम में साथ काम किया है.
फिलहाल हर्षा और दीपक के बीच संपर्क टूट चुका है. हर्षा ने दीपक को अपने सोशल
मीडिया और मोबाइल से ब्लॉक कर दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *