Mahakumbh 2025: संन्यासी बनी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी, बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

- Nownoida editor2
- 24 Jan, 2025
Noida: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को लेकर एक
बड़ी खबर सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में महाकुंभ में शिरकत की. जहां
उन्होंने संन्यास ले लिया है. अब यामाई ममता नंद गिरी के नाम से वह
जानी जाएंगी. ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनेंगी. आज ही
पट्टाभिषेक समारोह होगा.
ममता कुलकर्णी पिछले साल दिसंबर महीने में एयरपोर्ट पर देखी
गई गई थी. वह 25 साल बाद देश लौटी थी. उन्हें सालों बाद देखकर लोग काफी हैरान हो
गए थे. 2000 में ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड समेत भारत को अलविदा कह दिया था. उनकी
वतन वापसी पर लोगों को लग रहा था कि वह बॉलीवुड में फिर से वापसी करेंगी, लेकिन उन्होंने संन्यास ले
लिया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *