https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा-ग्रेटर नोएडा और कानपुर में IT रेड, RED TAPE के अधिकारी-कर्मचारियों के ठिकानों पर दबिश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के सेक्टर 44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में IT की टीम ने दबिश दी है. RED TAPE के अधिकारी और कर्मचारियों के यहां सुबह से इनकम टैक्स की रेड चल रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में सुबह से रेड चल रही है. कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है. नोएडा में सुबह से ही छापेमारी चल रही है.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में छापा

गुरुवार को सुबह सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर पहुंची. यहां पर RED TAPE के अधिकारी और कर्मचारियों के ठिकानों पर टीम पहुंची और कागजात और दस्तावेज समेत डिजिटल दस्तावेज खंगाल रही है. इस छापेमारी में कई टीम एक साथ काम कर रही है.

19 जून को यहां हुई थी छापेमारी

बता दें कि इससे पहले इनकम टैक्स की टीम 19 जून को शेयर कारोबारी के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उन्हें नजरबंद कर घर में छानबीन की गई. प्रतिबंधित शेयरों की खरीद-बिक्री के आरोपों पर जांच की जा रही है. सेक्टर- 92 स्थित द फॉरेस्ट सोसायटी में महेश गोयल परिवार के साथ रहते हैं. महेश पेशे से शेयर कारोबारी  हैं. इनके आवास पर सुबह 7 बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची थी. छापेमारी के दौरान परिवार और वहां मौजूद अन्य लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए थे. सेबी के इनपुट पर यह कार्रवाई की गई थी.

5 मार्च को काउंटी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी

वहीं, 5 मार्च को नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित कई जगहों पर काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी की जगहों पर आयकर विभाग ने बड़ी पैमाने पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में लगभग 30 टीम लगी थी. काफी दिनों से कंपनी के अकाउंट पर आईटी की नजर थी. पुख्ता सबूत और टैक्स हेराफेरी की जानकारी मिलने पर सर्च कंडक्ट की गई. सुबह आठ बजे एक साथ कई ठिकानों पर सर्च अभियान शुरू हुआ. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *