महाकुंभ में अखिलेश यादव ने भी लगाई आस्था की डुबकी, खुद बनाया महाप्रसाद

- Nownoida editor1
- 27 Jan, 2025
Pryagraj: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रविवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ के इस्कॉन शिविर में भी गए। अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अदाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण किया। इस्कॉन के किचन में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया और सेवा में भाग लिया। इसके साथ ही खुद भी प्रसाद ग्रहण किया।
हमें संगम की तरह मेलजोल और सकारात्मकता का संदेश देना चाहिए
संगम में स्नान के बाद अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर लिखा ‘महाकुंभ की पुण्य यात्रा! महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है, वो भी संगम के किनारे ही। मतलब जीवन में एक बार और वो भी नदियों के मिलन स्थल पर। इसीलिए इससे ये संकल्प लेना चाहिए कि हमें जो जीवन मिला है वो अलग अलग दिशाओं से आती हुई धाराओं के मिलन से ही अपना सही अर्थ और मायने पा सकता है। हमें संगम की तरह जीवन भी मेलजोल का सकारात्मक संदेश देना चाहिए। सद्भाव , सौहार्द्र और सहनशीलता की त्रिवेणी का संगम जब जब व्यक्तिक के अंदर होगा तब तब हम सब महाकुंभ का अनुभव करेंगे।
मौनी अमावस्या शाही स्नान
से पहले लोगों के पहुँचने का क्रम शुरू
महाकुंभ के सबसे बड़े
स्नान पर्व मौनी अमावस्या में शामिल होने के लिए आज से ही लोगों का प्रयागराज
पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है।महाकुंभ क्षेत्र में आज अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी
है। परेड ग्राउंड यानी महाकुंभ के प्रवेश द्वार पर भीषण जाम की स्थिति है। हनुमान
मंदिर के पास से संगम क्षेत्र में सिर्फ मुडै मूड़ हैं। शास्त्री पुल के नीचे
दारागंज की ओर से भीड़ का रेला टूट ही नहीं रहा है। सर्वाधिक भीड़ झुंसी के इलाके
में सेक्टर 18 और 19 की ओर जा रही है। यहां सभी अखाड़े बसाए गए हैं। शंकराचार्य का
शिविर भी यहीं है। अयोध्या की ओर से आ रहे लोग कल्पवासी क्षेत्र में अधिक दिख रहे
हैं। नागवासुकी मंदिर से शिवकुटी कछार तक यह रेला आगे बढ़ रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *