Mahakumbh के साथ Ayodhya में पहुंचे इतने राम भक्त, प्रशासन के भी छूटे पसीने, इतने लाख ने किये दर्शन
भगवान राम की नगरी अयोध्या में गणतंत्र दिवस के मौके पर रामलला में श्रद्धालुओं की जमावड़ा लग गया.
- Amit Mishra
- 27 Jan, 2025
भगवान राम की नगरी अयोध्या में गणतंत्र दिवस के मौके पर रामलला में श्रद्धालुओं की जमावड़ा लग गया. इस मौके पर रामलला पहुंचने वाले भक्तों ने अपने पुराने सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 30 घंटों में करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच चुके हैं. यहां पहुंच रहे श्रद्धालु रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर की तरफ का ही रुख कर रहे हैं. जिसको देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाली अमावस्या और बसंत पंचमी पर्व तक अयोध्या नगरी श्रद्धालुओं से खचाखच भर जाएगी.
श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला
अयोध्या में सरकार ने राम मंदिर को देखते हुए सड़कों का चौड़ीकरण कराया है. दिल्ली के कर्तव्य पथ की तरह ही अयोध्या में भी करोड़ों की लागत से रामपथ का निर्माण कराया गया मगर उम्मीद से परे भीड़ पहुंचने के बाद रामपथ भी फुल हो गया है. इसके साथ ही राम मंदिर को जाने वाला मार्ग जन्मभूमि पथ, हनुमानगढ़ी को जाने वाला भक्तिपथ और धर्मपथ पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता ही जा रहा है. अयोध्या नगरी की सभी गलियां श्रद्धालुओं से पट चुकी हैं.
श्रद्धालुओं की निकासी को किए गए ये इंतजाम
रामलला मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से अंगद टीला से श्रद्धालुओं के निकास की व्यवस्था की गई थी. मगर अप्रत्याशित उमड़ती भीड़ देख तीन नंबर गेट से भी श्रद्धालुओं के निकासी का रास्ता खोल दिया गया है. हनुमानगढ़ी पर डेढ़ किमी लगी लंबी लाइन के कारण नई लेन तैयार की गई है. मौनी अमावस्या को देखते हुए बड़े वाहनों को डायवर्जन किया जाना है. हालांकि अभी से अयोध्या में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. आश्रय स्थलों में ठहरने के लिए 20 हजार लोगों के लिए व्यवस्था है.
चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सजावट
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर सजावट भी कराई गई है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए है. वहीं ट्रैफिक कर्मी यातायात को नियंत्रित किए हुए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







