Mahakumbh में सनातन बोर्ड को लेकर संतों में दो फाड़, अखाड़ा परिषद ने किया इस बात से किनारा

- Nownoida editor3
- 27 Jan, 2025
संगम की रेती पर सनातन बोर्ड के गठन के सवाल पर साधु-संत दो फाड़ मच गया है. वहीं महाकुंभ में धर्म संसद बुलाने का आह्वान करने वाले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने भी सोमवार को ऐन मौके पर इससे किनारा कर लिया है. इतना ही नहीं इस धर्म संसद में सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंत, महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर शामिल नहीं हुए. जिससे सनातन बोर्ड के गठन को लेकर साधु-संतों की एकजुटता को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि अब अखाड़ा परिषद का कहना है कि सनातन बोर्ड से ज्यादा जरूरी है वक्फ बोर्ड को भंग करना. इसके लिए सबसे पहले वक्फ बोर्ड को भंग करने को लेकर परिषद की तरफ से अभियान चलाया जाएगा.
सोमवार को अखाड़े में नहीं हो सकी धर्म संसद
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष द्वारा निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि के शिविर में धर्म संसद बुलाई गई थी. जिसके लेकर काफी भव्य पंडाल का भी निर्माण कराया गया था. मगर सोमवार को अखाड़े में धर्म संसद नहीं हो पाई. अलबत्ता सेक्टर 17 में भागवत कथा व्याख्याता देवकीनंदन ठाकुर की ओर से बुलाई गई धर्म संसद में भी वे नहीं पहुंचे.
"वक्फ बोर्ड समाप्त करना ज्यादा जरूरी"
वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने धर्म संसद से किनारा करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सनातन बोर्ड के गठन से ज्यादा जरूरी वक्फ बोर्ड को खत्म करना है. जब तक वक्फ बोर्ड समाप्त नहीं हो जाता, तब तक सनातन बोर्ड के गठन से कोई फायदा नहीं होगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के मुताबिक वक्फ बोर्ड समाप्त करने के लिए सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर व्यापक रूपरेखा तैयार की जाएगी. वक्फ बोर्ड को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री को पत्र भेजा जाएगा.
धर्म संसद ना होने की वजह बताई स्थान परिवर्तन
धर्मसंसद में हिस्सा न ले पाने के पीछे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने स्थान परिवर्तन को भी बड़ा कारण बताया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मानें तो पहले अखाड़े में ही धर्म संसद प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ लोग इसे खींचकर सेक्टर 17 में ले गए. धर्म संसद के गठन की रूपरेखा को लेकर महाकुंभ की भीड़ और वीआईपी आगमन के कारण जितना चिंतन-मंथन होना था, वह नहीं हो सका, इसलिए भी इस आंदोलन का खाका अब एक नए सिरे से खींचा जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
RobertneF
Промокоды — это уникальные комбинации символов, дающие скидку при оформлении заказа. Они применяются в онлайн-магазинах для снижения цены. https://mamadona.ru/blogs/promokody_kak_sdelat_shoping_eshyo_prijatnee_i_vygodnee/ На этом сайте вы сможете получить актуальные промокоды разных брендов. Применяйте их, чтобы сократить расходы на заказы.
Однажды в сказке
На этом сайте можно ознакомиться с информацией о телешоу "Однажды в сказке", развитии событий и главных персонажах. <a href="https://odnazhdy-v-skazke-online.ru">тут</a>https://odnazhdy-v-skazke-online.ru/ Здесь представлены интересные материалы о создании шоу, исполнителях ролей и фактах из-за кулис.