Mahakumbh में कितने लोगों की हुई मौत, सामने आई पिक्चर से हुआ सब साफ, UP के मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

- Nownoida editor3
- 29 Jan, 2025
महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ के कारण 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान करने के लिए जगह की तलाश में लगे थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस त्रासदी को बेहद दुखद बताया है.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का असंवेदनशील बयान
वहीं इन सबके बीच यूपी के एक मंत्री का विवादित और असंवेदनशील बयान सामने आ गया है. जिसके बाद से बवाल मच गया. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस मामले को लेकर कहा कि "श्रद्धालु जहां जगह हो वहीं स्नान करें. जहां इतनी बड़ी भीड़ हो, इतना बड़ा प्रबंधन हो, वहां पर ऐसी छोटी मोटी घटना हो ही जाती है." हालांकि मंत्री का बयान सामने आने के बाद आलोचना होने पर मंत्री की सफाई भी सामने आ गई. उन्होंने कहा कि ये जुबान की चूक हो गई थी और बयान गलत निकल गया. इस घटना से सभी लोग दुखी हैं. इस घटना को छोटी नहीं मान सकते हैं. ये बड़ी घटना है.
अखिलेश यादव ने जिम्मेदारों पर साधा निशाना
दूसरी ओर इस घटना को लेकर विपक्षी नेता लगातार यूपी सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने में लग गए हैं. अखिलेश यादव ने मांग कर दी है कि महाकुंभ में 'विश्वस्तरीय व्यवस्था' का दावा करने वालों को भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा है कि 'महाकुंभ में आए संत समुदाय और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति विश्वास फिर से स्थापित करने के लिए ये बेहद जरूरी है, कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार के बजाय सेना को सौंप दिया जाए. अब जबकि विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के दावों की सच्चाई सबके सामने आ ही गई है, तो जो लोग इसको लेकर दावे और झूठा प्रचार कर रहे थे. उन्हें इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.'
ममता बनर्जी ने एक्स पर किया ये पोस्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. बनर्जी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा "महाकुंभ में हुई दुखद भगदड़ के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त तीर्थयात्रियों के परिवारों के साथ में हैं. हमारे गंगासागर मेले से मैंने यही सीख ली है कि लोगों की विशाल भीड़ में तीर्थयात्रियों के जीवन से संबंधित मामलों में अधिकतम योजना और देखभाल होनी चाहिए. दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना."
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *