Mahakumbh हादसे के बाद एक्शन में सरकार, नप सकते हैं कई अधिकारी, मिले संकेत

- Nownoida editor3
- 30 Jan, 2025
प्रयागराज के महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे के बाद तीन अधिकारी चर्चा के केंद्र बने हुए हैं. इनमें पहले महाकुंभ डीएम विजय किरण आनंद, दूसरे महाकुंभ SSP राजेश द्विवेदी और तीसरे महाकुंभ के कमिश्नर विजय विश्वास पंत हैं. इन तीन में से दो अधिकारी कमिश्नर और SSP महाकुंभ भगदड़ को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं. महाकुंभ हादसे वाली जगह को देखने के लिए गुरुवार को DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मेला क्षेत्र पहुंचे और इस जगह का बारीकी से निरीक्षण किया.
डीजीपी और मु्ख्य सचिव ने संगम नोज का किया निरीक्षण
डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने संगम नोज पर बुधवार को जहां भगदड़ हुई, वहां पिलर नंबर-158 पर पहुंचकर दौरा किया और समझने की कोशिश की कि आखिर कल भगदड़ कैसे हुई? हालांकि महाकुंभ के SSP राजेश द्विवेदी कल ही साफ कर चुके हैं कि कोई भगदड़ नहीं हुई है. डीजीपी और मुख्य सचिव ने वॉच टावर पर चढ़कर पूरे इलाके को DIG वैभव कृष्ण से समझने की कोशिश की. इसके साथ ही कल की घटना पर पूरी जानकारी हासिल की.
समीक्षा बैठक में कमिश्नर के बयान का जिक्र
इसके बादडीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह SSP महाकुंभ के ऑफिस पहुंचे और बैठक की. सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने हादसे के बाद हुई समीक्षा बैठक में कमिश्नर के बयान का जिक्र किया है. बता दें कि महाकुंभ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने संगम क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं से अनाउंसमेंट के जरिए कहा था कि यहां से उठ जाओ, नहीं तो भगदड़ हो जाएगी. कमिश्नर का ये बयान बेहद वायरल भी हुआ था.
ज्यूडीशिल इन्वेस्टिगेशन चल रही- डीजीपी प्रशांत कुमार
वहीं बैठक के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि ज्यूडीशिल इन्वेस्टिगेशन चल रही है. उसके बारे में अभी से कैसे बता दें. पूरी जांच तो हो जाने दीजिए. मीडिया से भी इसको लेकर बात की जाएगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रयागराज हादसे पर फिलहाल सरकार कोई एक्शन नहीं लेने वाली है. ज्यूडीशियल इन्क्वायरी की रिपोर्ट के आने के बाद ही सरकार कोई एक्शन लेने के मूड में नजर आ रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *