https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़, बिग बास्केट स्टोर लूटने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, दो बदमाशों को लगी गोली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस 6 शातिर बदमाशों से के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मौके से भाग रहे चार अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश ग्रेटर नोएडा में बिग बास्केट के स्टोर पर काम करते हुए चोरी की थी।

पुलिस ने रोका तो कार से उतर कर की फायरिंग
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह थाना बिसरख पुलिस द्वारा ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा एल्टिस कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो नहीं रुके और तेजी से भगाने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर रोकने का प्रयास किया।  खुद को घिरता देख दो बदमाश कार से उतरते हुये भागने लगे और पुलिस पर फायर किया गया।
एप्पल के मोबाइल, वाच और ईयरबड बरामद
पुलिस द्वारा  जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गए, जिन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान अजीत कुमार और विशाल के रूप में हुई है। जबकि देशराज उर्फ लुक्का, धीरज, मोहित और संदीप कुमार को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 5 एप्पल कम्पनी के फोन (6 लाख) , 2  एप्पल स्मार्ट वॉच (60 हजार) , 1  एप्पल कम्पनी के ईयर वर्ड्स कीमत करीब 6 हजार,  एक ग्राइन्डर कटर , दो तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस तथा 2 खोखा कारतूस और एक घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला एल्टिस बरामद हुई है। घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

बिग बास्केट स्टोर में की थी चोरी
पुलिस की पूछताछ में अजीत व मोहित ने बताया कि वह बिग बास्केट के स्टोर में पहले कार्य करते थे। हम लोगों के गलत व्यवहार के कारण दिसम्बर 2024 में बिग बास्केट स्टोर से नौकरी से निकाल दिया गया था। जिससे नाराज होकर अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर 6 जनवरी की रात्रि करीब 12 बजे बिग बास्केट स्टोर बिसरख में अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *