बिजली विभाग की करतूत से किसान की जान पर बनी, अब ऊर्जा मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई

- Nownoida editor3
- 05 Feb, 2025
बस्ती में बिजली विभाग की ऐसी करतूत सामने आई है. जिसने सभी के होश फाख्ता कर दिए हैं. जी हां आप भी ये सुनकर हैरान रह जाएंगे. दरअसल विभाग ने एक गरीब किसान को 7 करोड़ की बिल भेज दिया है. जिसे देखकर किसान को तगड़ा झटका मिला है. वहीं बिल मिलने के बाद से परेशान किसान अब विभाग के चक्कर काट रहा है.
एक पंखा और बल्ब का बिल भेजा 7 करोड़
बताया जा रहा है कि हरैया विद्युत उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव का ये पूरा मामला है. जहां पर मोलहु नाम के किसान को सात करोड़ का बिजली बिल भेजा गया है. जिसे वह अपनी पूरी संपत्ति भी बेच दे तो भी नहीं भर सकेगा. किसान की मानें तो उसके घर में केवल एक पंखा और एक बल्ब जलाया जाता है. उस पर इतना भारी बिल आ जाना उसकी समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर करे तो करे क्या.
ऊर्जा मंत्री ने मामले का संज्ञान लेकर की बड़ी कार्रवाई
विभाग के कई चक्कर लगाने के बाद भी जब किसान को कोई मदद ना मिली. तो उसने विभाग की सारी करतूत सोशल मीडिया पर बता डाली. किसान के ये कदम कारगर साबित हुआ और विभाग की करतूत चर्चा की विषय बन गई. वहीं जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो इसकी भनक राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को हुई. जिसके बाद मंत्री ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए. जिसके बाद इस मामले को लेकर एक कर्मचारी दीपक तिवारी को निलंबित कर दिया गया है.
हार्ट अटैक की स्थिति में जा पहुंचा था किसान
साल 2014 में किसान मोलहु ने एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया और दिसंबर 2024 में उनका बकाया बिल 75 हजार रुपये था. वहीं एक महीने बाद किसान के पास 7.33 करोड़ रुपये का बिल जा पहुंचा. इतना भारी भरकम बिजली बिल देखकर मोलहू की हालत खराब हो गई. हालत ये हो गई कि गरीब किसान दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में पहुंच गया था. बहरहाल दोषी कर्मचारी के निलंबन के बाद किसान ने राहत की सांस ली है. मगर इस घटना ने विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *