https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Delhi की सियासी पिक्चर में खिला 'कमल', नहीं चल रहीं झाड़ू, Exit Poll में बड़ा खुलासा, पढ़ें

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवारों का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. कुल 70 सीट पर चुनाव में उतरे 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया है. वहीं शाम 5 बजे तक दिल्ली में 57.70 फीसदी मतदान हुआ है. इस चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. 

एग्जिट पोल के सर्वे आना हुए शुरू 

वहीं वोटिंग खत्म होते ही हर किसी के मन में एक सवाल खड़ा हो गया है कि दिल्ली में इस बार किस पार्टी को सत्ता की कुर्सी पर बैठने को मिलेगा. इसके साथ ही एग्जिट पोल के सर्वे आने शुरू हो गए हैं. एग्जिट पोल के सर्वों की मानें तो आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लग सकता है. सर्वे के अनुसार दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है.

एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया 

PEOPLE’s INSIGHT के सर्वे में भी बीजेपी को बढ़त और आम आदमी पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है.

JVC के सर्वे में भी बीजेपी को फायदा होता नजर आ रहा है. सर्वे के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं और आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है.

Chanakya Strategies के सर्वे में भी बीजेपी को फायदा और आप को नुकसान होता दिख रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस को पिछले दो चुनावों की अपेक्षा इस बार राहत मिलती दिख रही है.

MATRIZE के सर्वे में बीजेपी और AAP के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.

WeePreside सर्वे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के अनुमान है. जबकि बीजेपी को झटका लगता दिख रहा है.

Mind Brink के सर्वे में भी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है.

वहीं अगर WeePreside और Mind Brink के सर्वे  को छोड़ दें तो ये अनुमान है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बना सकती है. बहरहाल ये तो केवल सर्वे हैं. असली तस्वीर तो 8 फरवरी को नतीजों में साफ हो ही जाएगी. 

8 फरवरी को होगी नतीजों की घोषणा 

एग्जिट पोल तो केवल एक अनुमान भर ही हैं, ना कि फाइनल नतीजे. एग्जिट पोल मतदान करने वाले मतदाताओं के जरिए किया जाता है और उसके आंकड़ों का विश्लेषण कर एक अनुमान लगाया जाता है. इस अनुमान में मतदाताओं का मिजाज कैसा है और किस पार्टी के वोट और सरकार बना रहे है. इस तरह से यह सब भी बताया जाता है कि किस पार्टी को कितने फीसदी वोट और कितनी सीटें मिल रही हैं या मिल सकती हैं. हालांकि दिल्ली चुनाव के फाइनल नतीजे 8 फरवरी को मतगणना के साथ ही सामने आ जाएंगे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *