रामलला के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, दर्शन के समय में हुआ बदलाव, ट्रस्ट ने इस वजह से लिया फैसला
रामलला के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है.
- Amit Mishra
- 05 Feb, 2025
रामलला के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए ज्यादा वक्त मिल सकेगा. पहले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू हो जाते थे. मगर अब श्रद्धालु ज्यादा देर तक भगवान के दर्शन करने का लाभ उठा सकेंगे.
ये है नई व्यवस्था
ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अब से सुबह 4 बजे मंगला आरती की जाएगी. जो दिन की पहली आरती होती है और इसके बाद मंदिर के पट कुछ वक्त के लिए बंद हो जाएंगे. इसके बाद सुबह 6 बजे श्रृंगार आरती की जाएगी और इसके साथ ही रामलला का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. मंदिर में दोपहर 12 बजे राज भोग का वक्त होगा. जब भगवान को भोग अर्पित होगा. इस दौरान भी श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकेंगे. शाम 7 बजे संध्या आरती की जाएगी. इस समय 15 मिनट के लिए मंदिर के पट बंद होंगे लेकिन दर्शन की व्यवस्था बनी रहेगी. आखिर में रात 10 बजे शयन आरती होगी. इसके बाद रामलला मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे और मंदिर का दरवाजा भी बंद हो जाएगा.
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते लिया फैसला
राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि ये बदलाव श्रद्धालुओं को ज्यादा समय तक भगवान के दर्शन करने का मौका देने के लिए किया गया है. ये फैसला बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए किया गया है. इससे दूर-दूर से आने वाले भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन का लाभ उठा सकेंगे.बता दें कि पहले सुबह के दर्शन 7 बजे से शुरू होते थे, पहले शयन आरती रात 9:30 बजे होती थी, इस नए बदलाव से सुबह 1 घंटे 30 मिनट और शाम में 30 मिनट का अतिरिक्त समय श्रद्धालुओं को मिल सकेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







