शादी समारोह में घुस गया तेंदुआ, शादी छोड़ भागे दूल्हा-दुल्हन, रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने छीन ली बंदूक

- Nownoida editor2
- 13 Feb, 2025
Noida: लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुआ घुस
आया. जैसे ही शादी समारोह में तेंदुए की एंट्री हुई लोग इधर उधर भागने लगे. जान
बचाने के लिए दूल्हा भी शादी का मंडप छोड़कर भाग गया. दुल्हन भी अपनी सहेलियों के
साथ वहां से भाग गई. इस अफरा तफरी और भागम भाग के माहौल में कई लोग गिर गए, जिससे वे घायल भी हो गए. मामला पारा के
बुद्धेश्वर रिंग रोड के पास बने एमएम लॉन की है.
तेंदुए के एंट्री की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और
पहले पूरा हॉल खाली करवाया. वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और फिर शुरू
हुआ तेंदुए को पकड़ने का अभियान. आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह चार बजे के
करीब तेंदुआ रेस्क्यू टीम की पकड़ में आया.
जब तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम जा रही थी, उसी वक्त तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया. पहले तो तेंदुए ने एक वन कर्मी की बंदूक छीन ली फिर उसके बाद दूसरी बार हमला किया, जिसमें एक दारोगा घायल हो गया. तेंदुए के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.लखनऊ में शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने पुलिसकर्मी की राइफल कैसे छीन ली, देखिए... pic.twitter.com/vjh28S3tkq
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 13, 2025
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार को लखनऊ में पारा के बुद्धेश्वर
रिंग रोड के पास एमएम लॉन में एक शादी समारोह चल रहा था. बारात आ चुकी थी, लोग लॉन में नाश्ता कर रहे थे. तभी अचानक
टेंट के पीछे से एक तेंदुआ अंदर घुस आया. तेंदुए को देखते हुए वहां मौजूद लोगों के
होश उड़ गए. कई बारातियों की चीखें निकल गई और खाना-पीना छोड़कर वहां से भागने
लगा. देखते देखते वहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया. क्या दूल्हा, क्या दुल्हन सभी वहां से भागने लगे.
चीखते चिल्लाते लोग शादी समारोह से बाहर भागने लगे. कैटरिंग, लाइटिंग, वीडियोग्राफर,
फोटोग्राफर सभी वहां से भागने लगे. इसमें कुछ लोग गिर भी गए,
जिससे वे घायल हो गए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *