अपनी ससुराल आए ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक पत्नी अक्षता के साथ करेंगे ताज का दीदार, मोहब्बत नगरी में बिताएंगे दो दिन

- Nownoida editor1
- 15 Feb, 2025
AGRA: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति के साथ मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने पहुंचेगे। सुनक दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को आगरा पहुंचेगे और वो रात्रि में प्रवास भी करेंगे. ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता और डेलीगेशन के साथ रविवार को ताजमहल का देखेंगे। जिला प्रशासन ने पूर्व पीएम के दो दिवसीय आगरा दौरे का शेड्यूल जारी किया है।आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, अपनी पत्नी और डेलीगेशन के साथ शनिवार को नई दिल्ली से विशेष विमान से खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से शिल्पग्राम के पास स्थित होटल ओबरॉय पहुंचेंगे और पर नाइट स्टे करेंगे।
मोहब्बत नगरी में बिताएंगे दो रात
डीएम रविवार सुबह पूर्व पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी
अक्षता नारायण मूर्ति और डेलीगेशन के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके साथ ही
अन्य स्मारक का भी भ्रमण भी करेंगे, जिनकी सूची उसी समय जारी की जाएगी। ऋषि सुनक
रविवार को भी होटल में नाइट स्टे करेंगे। इसके बाद सोमवार 17 फरवरी को सुबह 9 बजे खेरिया
एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ऋषि सुनक का भारत से गहरा लगाव
बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व
पीएम ऋषि सुनक को भारत और भारतीय संस्कृति के गहरा लगाव है। उनकी पत्नी अक्षता
नारायण मूर्ति इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति और पद्म विभूषण सुधा मूर्ति
की बेटी हैं। अक्षता मशहूर फैशन डिजानर हैं। अक्षता नारायण मूर्ति और ऋषि सुनक कई
बार ताजमहल देखने की इच्छा जता चुके हैं। अब ऋषि सुनक और अक्षता नारायण मूर्ति अब
ताजमहल देखने आ रहे हैं।
अपने ससुराल आए हैं ऋषि
बता दें कि ऋषि सुनक इन दिनों भारत दौरे यानी अपनी ससुराल आए हुए हैं। इसके पहले सुनक अपने ससुर के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच वानखेड़े स्टेडियम में देखने पहुंचे थे। यहीं नहीं खिलाड़ियों से बातचीत की थी। इसके पहले 1 फरवरी को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया था। यहां टेनिस बॉल बच्चों के साथ खेला था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *