https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अमिताभ बच्चन के दामाद के खिलाफ यूपी के बदायूं में केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा के खिलाफ यूपी के बदायूं जिले में केस दर्ज हुआ है. नंदा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. कोर्ट के आदेश पर दातागंज कोतवाली थाना में निखिल नंदा, ट्रैक्टर एजेंसी के यूपी हेड, सेल्स मैनेजर, एरिया मैनेजर, शाहजहांपुर के डीलर समेत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एजेंसी मालिक को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.

पापड़ हमजापुर गांव के ज्ञानेंद्र ने कोर्ट से याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके भाई जितेंद्र दातागंज स्थित जय किसान ट्रेडर्स फर्म के नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी अपने पार्टनर के साथ चलाते थे. जितेंद्र का पार्टनर कमरुद्दीन पारिवारिक विवाद में जेल चला गया था. इसलिए जितेंद्र अकेले ही एजेंसी की देखरेख करते थे.

कंपनी के सीईओ निखिल नंदा, एरिया मैनेजर आशीष बालियान, सेल्स मैनेजर अमित पंत, यूपी हेड दिनेश पंत, सेल्स हेड नीरज मेहरा, सेल्स मैनेजर समित राघव, फाइनेंस कलेक्शन पंकज भास्कर, शाहजहांपुर डीलर उनकी एजेंसी पर आए. जितेंद्र को धमकाते हुए कहा कि उसने बिक्री को नहीं बढ़ाया है, इसलिए लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. एजेंसी खत्म कर दी जाएगी और सारी संपत्ति बिक जाएगी.

धमकी मिलने के बाद जितेंद्र डिप्रेशन में रहने लगे. जितेंद्र अक्सर इस प्रताड़ना को लेकर परिवार और दोस्तों से चर्चा करते रहते थे. फिर 21 नवंबर 2024 को जितेंद्र और किशोर पाल और याचिकार्ता एजेंसी पर मौजूद थे. इसी बीच आशीष बालियान समेत कंपनी के अन्य अधिकारी एजेंसी पर आए. जितेंद्र पर बिक्री बढ़ाने का दबाव बनाया और प्रताड़ित किया. जिसके चलते 22 नवंबर को जितेंद्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को इस मामले में शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

जितेंद्र के भाई की याचिका पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा भी शामिल हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *