https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यूपी विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले हंगामा, सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, अस्थि कलश लेकर पहुंचे MLC

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण देंगें। सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। वहीं,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानमंडल की इस कार्रवाई में भाग लेने आए सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। वर्ष का जो प्रारंभिक सत्र होता है राज्यों के अंदर राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होती है इसके अलावा वर्ष भर के लिए राज्य का बजट जारी किया जाता है। अन्य विधाई कार्यों के साथ ही जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जाती है। कल से अभिभाषण पर चर्चा होगी। 20 को बजट पेश किया जाएगा। सदन 18 फरवरी से पांच मार्च तक इतने लम्बे समय तक के लिए सदन होगा। सदन चलाना विपक्ष का भी काम है। विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित होती है।


सरकार की खत्म हो चुकी नैतिकता

वहीं, समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले दिन भाजपा सरकार के अस्थि कलश लेकर पहुंचे। वह साइकिल से हाथ में अस्थि कलश लेकर के विधानसभा मार्ग पर पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महाकुंभ में रोज हो रही घटनाएं और भगदड़ में मारे गए लोगों के आंकड़े बताने से बच रही है। सरकार की नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं बची है और वह लगातार कुंभ को लेकर झूठ बोल रही है।

संविधान के मंदिर में सरकार का अस्थि विसर्जन करेंगे

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार कुंभ घटना घट रही हैं,  भगदड़ में लोग मर रहे हैं। इसके बाद भी आज तक आंकड़े नहीं दिए हैं। सरकार की जिस तरह से नैतिकता मर चुकी है। हम उसी मरी हुई नैतिकता का अस्ति कलश लेकर के आज यहां पहुंचे हैं। आज संविधान के इस मंदिर में हम सरकार की मर चुकी नैतिकता के इस अस्थि कलश का विसर्जन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ को लेकर के बड़े-बड़े दावे किए थे पर कुंभ में लगातार हो रही घटनाएं और वहां की जो व्यवस्था है वह सरकार के दावों की पोल खोल रही है। सरकार को मुझे से आयोजन को लेकर के लगातार झूठ बोल रही है। हद तो यह है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में जो लोग मारे गए हैं उनके सही आंकड़े तक सरकार बताने से हिचक रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *