https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में 20 फरवरी से बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, यातायात पुलिस ने इस बड़ी वजह से लिया फैसला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़े ही काम की खबर सामने आई है. अगर आप भी एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से होकर गुजरते हैं, तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें. दरअसल ग्रेटर नोएडा में 20 फरवरी से ट्रैफिक व्यवस्था बदलने वाली है. इसके तहत 20 से 26 फरवरी तक एक्सपो मार्ट गोल चक्कर अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस ओर आने और जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा. ये फैसला यातायात पुलिस ने इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले आयोजनों के चलते लिया है. अनुमान है कि इन आयोजनों में 20 हजार के करीब लोग हर रोज पहुंच सकते हैं. 


इन वैकल्पिक रास्ते से आवाजाही कर सकेंगे 

गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर आइएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर होकर एलजी गोलचक्कर पहुंचेंगे। जो कि यहां से जगतफार्म या 130 मीटर रोड होकर आवाजाही करेंगे।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग यहां पार्क करेंगे वाहन

इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों के वाहनों की के लिए पार्किंग व्यवस्था नासा गोलचक्कर के अदंर की गई है.

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का मास्टर प्लान तैयार 

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 241 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है. इसके लिए प्राधिकरण की ओर से ई टेंडर जारी कर दिया गया है. वहीं इसको लेकर 29 जनवरी को प्री क्वालिफिकेशन बिड हो चुकी है. कंपनी का चयन होली से पहले कर लिया जाएगा. ये काम चयनित कंपनी को 5 साल तक करना होगा. प्राधिकरण की तरफ से इंटीग्रेटेड मैकेनिकल स्वीपिंग, मैन्युअल स्वीपिंग, घर-घर से कूड़ा एकत्रित करना और कूड़े को ले जाकर डंपिंग साइट पर छोड़ने के काम पर 241 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *