Noida पुलिस का जारी ‘ऑपरेशन लंगड़ा’, चेकिंग के दौरान हुई बदमाश से मुठभेड़, दर्ज हैं इतने मुकदमे

- Nownoida editor1
- 06 Jan, 2025
नोएडा की थाना दनकौर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना दनकौर पुलिस द्वारा सोमवार को सलारपुर अन्डरपास के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आते हुये दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। मोटर साइकिल सवार द्वारा बिना रुके भागने का प्रयास करते हुये पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान मोहित उर्फ भीमा पुत्र सोमवीर निवासी ग्राम पारौली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।
बदमाश से पुलिस को मिला ये सामान
आरोपी के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल नंबर यूपी 13 सीडी 9740 स्पलेन्डर, 1 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुये हैं। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि 28 दिसंबर 2024 को मेरे द्वारा एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था एवं उनके साथ मारपीट भी की गई थी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *