https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मीडिया हाउस का स्टूडियो बना जंग का अखाड़ा, डिबेट के दौरान IIT बाबा से मारपीट अभद्रता

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: महाकुंभ से फेमस हुए IIT बाबा उर्फ ​​अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। IIT बाबा ने वीडियो प्रसारित कर एक मीडिया हाउस में डिबेट के दौरान मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने सेक्टर-126 थाने में तहरीर दी है। डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा और कुछ साधु-संतों के बीच हुई हाथापाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मीट-मदिरा खाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक बाबा ने अभय सिंह पर डंडे से हमला कर दिया और उन्हें एक कमरे में बंद करने की कोशिश की।

नोएडा पुलिस को दी शिकायत
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अभय सिंह उर्फ ​IIT ​बाबा ने बताया कि एक चैनल ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। साथ ही इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट की। किसी प्रकार खुद को बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। नोएडा पुलिस का कहना है कि बाबा की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने शिकायत वापस लेने की भी बात कही है।

धरने पर बैठे आईआईटी बाबा

आईआईटी बाबा ने कहा कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा गया। न्यूज चैनल के दफ्तर से निकलने के बाद मारपीट के विरोध में आईआईटी बाबा सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 पुलिस थाने के एसएचओ भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वह मान गए थे और उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं करवाई। हरियाणा के सौली गांव से आने वाले आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह है। अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *