https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh ही नहीं Kashi में भी भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतने करोड़ लोगों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

जहां भोले खुद विराजमान हैं. जिसकी नगरी को खुद शंकर अपने त्रिशूल पर धारण करते हैं. जहां श्मशान में भी साधना होती है. आराधना होती है. जो अनुपम है. अद्भुत है. अलौकिक है और अविश्वसनीय है. संसार में सबसे अलग और अनूठी इस नगरी का अनूठापन सबको अपनी ओर आकर्षित करता है. जिसकी झलक महाकुंभ के दरमियान साफ देखने को मिली है क्योंकि बाबा के दर्शन के लिए न सिर्फ भक्तों का सैलाब उमड़ा बल्कि ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

भक्तों की ऐतिहासिक भीड़ पहुंची काशी

एक ओर जहां महाकुंभ में रिकॉर्डतोड़ भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या से लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने को भी भक्त बेताब दिखे। आंकड़ों को देखें तो साल 2025 के दो महीनों में ही वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. महाकुम्भ से पलट प्रवाह पर ऐतिहासिक भीड़ काशी पहुंची और औसतन साढ़े छह लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने रोज़ दर्शन किए. जो कि एक रिकॉर्ड है. 

सावन महीने का भी टूटा रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो सावन के महीने में भी इतने श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी नहीं लगाई जितनी इस बार माघ में लगाई है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के CEO ने इस बात की जानकारी दी है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास में ये सबसे ज़्यादा संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड है. इसके पहले 2023 के श्रावण मास में दो महीने के अंदर 1.63 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन कर रिकॉर्ड बनाया था, जो महाकुम्भ के पलट प्रवाह के कारण टूट गया.

आपको बता दें 2024 के सावन महीने में 54 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ ने बताया कि मौनी अमावस्या पर 11 लाख से ज़्यादा, जबकि महाशिवरात्रि पर 46 घंटों में साढ़े सत्रह लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

बाबा के दर्शन को उमड़ा सैलाब

15 फरवरी को 6,39,465 
16 फरवरी को 6,81,792
17 फरवरी को 7,04,349
18 फरवरी को 5,92,523
19फरवरी को 6,29,991
20 फरवरी को 6,11,029
21 फरवरी को 5,85,326
22 फरवरी को 6.8 लाख
23 फरवरी को 6, 96,658
26 फरवरी 11,70,567


3 करोड़ ने किए बाबा के दर्शन 

29 जनवरी- 11 लाख
12 फरवरी- 7,80,000 
13 फरवरी- 8,27,000
14 फरवरी- 7,70,000
26 फरवरी- 17,50,000

इतना ही नहीं, काशी के साथ-साथ अयोध्या रामनगरी में भी रामलला के दर्शन को जनसैलाब उमड़ा, दावा है कि रोजाना लाखों भक्तों के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें भी कई बार सामने आई हैं, अब इस बात का अंदाजा आप भी लगा सकते हैं कि महाकुंभ के साथ-साथ काशी और अयोध्या में किस तरह से भीड़ का सैलाब फरवरी के महीने में देखने को मिला है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *