यूपी में प्राकृतिक खेती को मिलेगा विस्तार, 270.62 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार

- Nownoida editor1
- 02 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश में अब केवल गंगा ही नहीं स्थानीय नदियों के दोनों किनारे पर 5/5 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ प्राकृतिक खेती होगी। इसके चलते 1886 क्लस्टर बनाए जाएंगे। योगी सरकार इस पर 270.62 करोड़ रुपए खर्च करेगी। हाल में हुई राज्य स्तरीय कृषि समिति की बैठक में इस कार्ययोजना को मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके पूर्व कैबिनेट में भी प्राकृतिक खेती और खेत तालाब योजना के लिए इसके पूर्व भी 1191.51 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी। हाल ही में योगी सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट में भी नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 124 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
दरअसल खेतीबाड़ी के स्थाई और टिकाऊ विकास पहले कार्यकाल से ही योगी सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकार इसे लगातार विस्तार देने के साथ इसके लिए भरपूर पैसा और किसानों को प्रोत्साहन भी दे रही है। इसके लिए बीज से लेकर बाजार तक सरकार प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद हर संभव मंच से किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
सीएम योगी के सलाहकार का कार्यकाल एक साल बढ़ा
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार रिटायर्ड आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल
एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। विशेष सचिव विजय कुमार द्वारा जारी आदेश के
अनुसार, अब उनका कार्यकाल 28
फरवरी 2026 तक रहेगा। यह चौथी बार है जब अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार
दिया गया है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वे गृह और सूचना विभाग की
जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे मुख्यमंत्री के सबसे करीबी और प्रभावशाली
अधिकारियों में गिने जाते हैं। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को रिटायर हुए
थे। योगी सरकार में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार
नियुक्त किया गया। इसके लिए विशेष रूप से अस्थायी पद सृजित किया गया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *