https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भारत की पहली फाइटर पायलट के नाम पर होगा नोएडा एयरपोर्ट में ट्रेनिंग रूम, जानिए कौन हैं?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साइट ऑफिस में एक ट्रेनिंग रूम का नाम भारत की पहली महिला फाइटर पायलट स्क्वॉड्र्न लीडर अवनी चतुर्वेदी के नाम पर रखा जाएगा। एयरफोर्स के पास इसका प्रस्ताव आया था, जिसे मंजूरी दे दी है। जबकि एक दूसरे रूम का नाम नीरजा भनोट के सम्मान में उनके नाम पर रखा जाएगा। भनोट पैन ऍम एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंट थीं। भनोट 5 सितंबर 1986 को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट 73 में वे फ्लाइट अटेंडेंट थीं। इस विमान को जब आतंकियों ने हाईजैक किया तो वह यात्रियों की सहायता और सुरक्षा कर रही थीं।  भनोट को आतंकियों ने गोली मार थी। इस दौरान अपनी ड्यूटी निभाते हुए नीरजा की जान गई।

 सूत्रों के मुताबिक, पहली महिला फाइटर पायलट के नाम पर ट्रेनिंग रूम का नाम रखने के प्रस्ताव में कहा गया था कि इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इंडियन एयरफोर्स में जून 2016 में पहली बार तीन महिलाएं फाइटर पायलट के तौर पर शामिल हुई थीं। जिसमें अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह शामिल थीं। एयरफोर्स में महिलाएं हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में 1991 से ही पायलट रही हैं, लेकिन पहली बार 2016 में महिलाएं फाइटर पायलट बनीं, जब सरकार ने तय किया कि फाइटर पायलट बनने के लिए भी महिलाओं के लिए एंट्री खोली जाए। स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी सुखोई-30 फाइटर जेट उड़ाती हैं।

नीरजा भनोट पर बन चुकी है फिल्म

बता दें कि मुम्बई से न्यूयॉर्क के लिये रवाना पैन ऍम-73 को कराची में चार आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। नीरजा इस विमान में सीनियर पर्सर थीं और उन्हीं की तत्काल सूचना पर चालक दल के तीन सदस्य विमान के कॉकपिट से तुरंत सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गये। पीछे रह गयी सबसे वरिष्ठ विमानकर्मी के रूप में यात्रियों की जिम्मेदारी नीरजा के ऊपर थी। जब १७ घंटों के बाद आतंकवादियों ने यात्रियों की हत्या शुरू कर दी और विमान में विस्फोटक लगाने शुरू किये तो नीरजा विमान का इमरजेंसी दरवाजा खोलने में कामयाब हुईं और यात्रियों को सुरक्षित निकलने का रास्ता मुहैय्या कराया। नीरजा पर हाल ही में फिल्म आई थी।

 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *