https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सपा पर फिर बरसे सीएम योगी, कहा- कुंभ में चूक गए चच्चू, लोहिया के आदर्शों से दूर जा चुकी है सपा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ सपा पर जमकर बरसे. नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सपा लोहिया के आदर्शों से दूर जा चुकी है. वहीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चच्चू कुंभ में चूक गए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से सपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

लोहिया के आदर्शों से दूर जा चुकी है सपा

मंगलवार को सीएम योगी यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहिया के अनुयायी के तौर पर दार्शनिक अंदाज में बोले. लेकिन सपा लोहिया के आदर्श से दूर जा चुकी है. उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी संपत्ति से दूर रहेगा. भारत कब तक है, जब तक हम राम, कृष्ण और शंकर को मानते रहेंगे. लेकिन सभा इसको कहां मानती है. अकेले संभल में 67 तीर्थ और 19 कूप थे. हमने 54 तीर्थ ढूंढ़ लिए. जो हमारा है वह हमको मिल जाना चाहिए, 19 कूप भी मुक्त करवाए.

महाकुंभ जाने से चूक गए चच्चू

उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि आपने उपचुनाव की चर्चा की. आपके यहां चुनाव शिवपाल जी कराते हैं. चच्चू से बेहतर कौन चुनाव जीतना जानता है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ से करीब तीन लाख करोड़ का लाभ प्रदेश को मिला है. भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कने कहा कि कुंभ से 6.5 प्रतिशत आर्थिक विकास मिलेगा. नाविक परिवार जिसके पास 130 नाव थीं, उनको महाकुंभ में 135 करोड़ की बचत हुई. हर रोज करीब 55 हजार रुपए इन लोगों ने कमाए. महाकुंभ विपक्ष के लिए उलटी गिनती है. आपने बहुत दुष्प्रचार किया था. प्रदेश और देश की जनता ने आपको नहीं सुना. आपको कोई नहीं सुन रहा है. शिवपाल यादव को योगी ने कहा कि चच्चू कुंभ में चूक गए, जाने का मन था मगर नहीं गए. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *