अबू आजमी के बयान पर महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक बवाल, सीएम योगी ने कहा- कमबख्त को यूपी भेज दीजिए, उपचार करवा देंगे

- Nownoida editor2
- 05 Mar, 2025
Noida: सपा के विधायक अबू आजमी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उस कमबख्त को यूपी लेकर आईए. उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों
का उपचार करने में देर नहीं करता है. सीएम योगी यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के
अंतिम दिन विधान परिषद में बोल रहे थे.
औरंगजेब जैसा बेटा किसी घर पैदा न हो
बुधवार को भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का समाजवादी पार्टी पर हमला जारी
रहा. उन्होंने कहा कि ये लोग औरंगजेब को अपना आदर्श मान रहे हैं, जबकि उसके पिता शाहजहां ने अपनी जीवनी में
लिखा है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी के घर पैदा न हो. औरंगजेब ने आगरा के किले
में अपने पिता शाहजहां को कैद कर रखा था. एक-एक बूंद पानी के लिए उसे तरसाया.
सभ्य मुसलमान भी अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता
सीएम योगी ने कहा कि जिसका आचरण औरंगजेब जैसा होगा, वही उस पर गौरव की अनुभूति कर सकता है. सपा
पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग भारत की आस्था पर प्रहार करने वाले क्रूर शासक
औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं. कोई सभ्य मुसलमान भी अपने बेटे का नाम औरंगजेब
नहीं रखता है.
शाहजहां ने हिन्दू को बताया था बेहतर
सीएम योगी ने कहा कि शाहजहां ने अपनी जीवनी में लिखा है कि तुमसे अच्छे तो ये
हिन्दू हैं, जो जीते जी अपने मां-बाप
की सेवा करते हैं. मरने के बाद भी साल में एक बार तर्पण करते हुए उन्हें पानी
अर्पित करते हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं से कहा कि पटना खुदाबख्श
लाइब्रेरी में जाकर शाहजहां की जीवनी आप भी पढ़ सकते हैं.
यूपी लाइए उपचार कर देंगे
सदन में जब सपा की ओर से कहा गया कि यह उनके निजी विचार हो सकते हैं तो सीएम
योगी ने कहा कि पार्टी को उसका खंडन करना चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर निकाल
देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की आस्था को रौंदने वाले का महिमामंडन करने वाले
सदस्य को सपा को बाहर निकाल देने चाहिए. उसे यहां बुलाइए. उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों
का उपचार करने में देर नहीं करता है.
क्या कहा था सपा विधायक अबू आजमी ने
बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र में औरंगजेबी की
तारीफ की थी. जिसके बाद पूरी सियासत गर्माई हुई है. अबू आजमी की महाराष्ट्र
विधानसभा से पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. आजमी ने कहा कि था कि
सब गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं.
औरंगजेबने बहुत सारे मंदिर बनवाए थे. बनारस में पंडितों ने औरंगजेब के लिए मस्जिद
बनवाई थी. औरंगजेब ने पंडितों को न्याय दिलवाया था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *