Noida: नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आया है. मां ने अपने बेटे को मोबाइल चलाने से रोका तो बेटे ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं. घटना मामूरा गांव की है.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 66 के मामूूरा गांव में एक किशोर ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को नजदीक के अस्पताल में ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की उम्र 17 साल थी, वह 11वीं क्लास में पढ़ता था.

पुलिस ने परिजनों से जब घटना के बारे पूछताछ की तो पता चला कि मां अपने बेटे को मोबाइल चलाने से मना किया था, जब बेटा नहीं माना तो मां ने डांट दिया. इसी बात से आहत होकर किशोर ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version