Greater Noida West: बिल्डर्स की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट समस्याओं का शहर बन चुका है। यहां लोग आए दिन बिल्डर के मनमाने रवैये के चलते प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। अलग-अलग माध्यम से अपनी आवाज उठाते रहते हैं लेकिन कोई इनकी सुनने तक को तैयार नहीं है। ला रेजिडेंसिया प्रोजेक्ट साल 2010 में बनना शुरू हुआ था और साल 2015 से इसका पजेशन मिलना शुरू हुआ था। इस बड़े प्रोजेक्ट में लोगों ने अपना आशियाना बनाया। ला रेजिडेंसिया सोसायटी में कुल 3256 फ्लैट हैं, जिनमें आज करीब 1500 परिवार ला रेजिडेंसिया में रहते हैं। कुछ दिन बाद ही बिल्डर का भ्रष्टाचार खुलकर सामने आने लगा। आलम ये है कि इस बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ यहां रहने वालों ने कई बार मोर्चा खोला, समय-समय पर सोसायटी निवासी प्रदर्शन करते रहते हैं, सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वो अपनी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण से लेकर जिले के बड़े अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं लेकिन इनकी कोई सुनने तक को तैयार नहीं है। पीड़ितों की माने तो बिल्डर अब उन्हें धमकी भी देता है कि जहां शिकायत करनी है कर लो, कुछ भी सुनवाई नहीं होगी। नाउ नोएडा से यहां रहने वाले सोसायटी वासियों ने अपना दर्द साझा किया।

मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ रहे सोसायटी के लोग

ला रेजिडेंसिया सोसायटी में रहने वाले वरुण ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर वो लंबे समय से प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि साल 2010 में ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, आज तक बिल्डर एक तिहाई लोगों को ही पजेशन दे पाया है, यहां करीब 1500 परिवार रहता है, जिसमें रजिस्ट्री केवल 800 घरों की ही हो पाई है। बाकी लोग अभी भी रजिस्ट्री के लिए लड़ाई लड़ रहे है। वरुण ने बताया यहां एक दो नहीं, बल्कि समस्याओं का अंबार है। वरुण ने पानी, बिजली, सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये। यहां तक स्विमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल, डीजी की चिमनी, एसटीपी इसके पैसे तो घर खरीददारों से वसूल लिए लेकिन उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी। हिमाद्री चार साल पहले ला रेजिडेंसिया में रहने आए, उन्होंने बताया जबसे वो यहां रहने आए तब से देख रहे हैं, मेटिनेंस विभाग साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता। सोसायटी का कूडा बेसमेंट में ही फेंक दिया जाता है और कई दिनों तक कूड़ा वहीं पड़ा रहता है। जिसके चलते सोसायटी में बीमारियां भी फैल रही है।

पार्क लापता, पार्किंग कूड़ा घर

वाहन पार्किंग को लेकर आए दिन अलग-अलग सोसायटियों में झड़प सुनने को मिलती है। टावर-तीन में रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि आज तक बिल्डर ने पार्किंग अलॉट नहीं किया। वाहन पार्किंग की जगह पर बिल्डर ने कूड़ा घर जो बना दिया है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को अपना वाहन सोसायटी के बाहर तक पार्क करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सोसायटी में कई बार पार्किंग को लेकर बहस हो चुकी है। इसकी शिकायत जब मेटिनेंस विभाग से की जाती है तो वो सुनकर भी अनसुना कर देता है।

बिजली पानी की समस्या आम

सोसायटी में रहने वाले राजदीप ने बताया कि पानी की समस्या यहां रोज बनी रहती है। राजदीप ने बताया यहां मोटर खराब होने की समस्या आम हो चुकी है। उसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि नए टावर बिल्डर डिलिवर कर रहा है लेकिन उसके लिए सुविधाएं नहीं बढ़ा रहा है। एक मोटर है जिससे सभी टावर में पानी सप्लाई किया जा रहा है। ओवर लोड होने के चलते मोटर जल जाती है तो बिल्डर के पास बैकअप प्लान भी कुछ नहीं है। राजदीप ने अपने दर्द सुनाते हुए कहा कि जो 20वें मंजिल पर रहते हैं वो नीचे पानी लेने कैसे आ सकताे हैं।

पार्क के हाल बेहाल

ला रेजिडेंसिया के टावर-13 में रहने वाले विकास ने बताया कि इस सोसायटी में पार्क है लेकिन वहां कोई बच्चा खेल नहीं सकता। क्योंकि पार्क के हालात बेहद खराब हैं। विकास ने बताया कि पार्क में झूले टूटे हैं और वहां कई सारे गड्ढे हैं। विकास ने बताया कि इसके अलावा इस सोसायटी में आवारा कुत्तों की समस्या भी बनी रहती है। जिससे बच्चों को फ्लैट के अंदर ही रहना पड़ता है।

लिफ्ट अटकने की समस्या आम

सोसायटी में रहने वाले पवन ने बताया कि हर टावर में दो लिफ्ट लगी है लेकिन एक लिफ्ट हमेशा आपको यहा खराब मिलेगी। उन्होंने याद दिलाया कि इस सोसायटी में पहले भी कई बार लिफ्ट हादसे हो चुके हैं लोग लिफ्ट में घंटों फंस चुके हैं। इसके बावजूद मेंटिनेंस विभाग ना तो लिफ्ट सुधरवाता है ना ही लिफ्ट के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों को ट्रेंड करता है। वरुण ने बताया कि रविवार को भी ला रेजिडेंसिया में 27 मिनट तक बच्चे और महिलाएं लिफ्ट में फंसी रही। सोसायटी में एसटीपी तो लगा है लेकिन आज तक फंक्शनल नहीं हुआ।

ये भी खेल कर रहा बिल्डर

वरुण ने बताया कि वो ला रेजिडेंसिया में पिछले 5 साल से रह रहे हैं। पहले बिल्डर सेम कनेक्शन पर 18 टावर को बिजली सप्लाई करता था लेकिन अब उतने ही लोड पर 27 टावर को बिजली सप्लाई कर रहा है। जिससे बिजली की समस्या हमेशा सोसायटी में बनी रहती है। उन्होंने बताया कई घंटों तक बिजली गुल रहती है। यहां बिजली और पानी की समस्या आम हो चुकी है। ना तो यहां रहने वाले लोगों को प्रॉपर बिजली मिल रही है, ना ही पानी इसके चलते यहां के लोग बेहद परेशान हैं। वरुण ने बताया कि पंप की क्षमता 18 टावर को सप्लाई करने की है लेकिन बिल्डर उसी पंप से 27 टावर को पानी की सप्लाई कर रहा है। जिससे आए दिन पानी का पंप जल जाता है।

जर्जर हालत में बिल्डिंग

ला रेजिडेंसिया में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। बिल्डिंग को तैयार हुए कुछ ही साल हुए हैं लेकिन जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। पिछले महीने ही सोसायटी में टावर का मलवा गिरने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी। इसी सोसायटी में कई बार लिफ्ट अटकने की घटना आप सुनते रहते हैं। तस्वीरें गवाही दे रही है कि कैसे समस्याओं का ला रेंजिडेंसिया में अंबार लगा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। आखिर कब प्राधिकरण के अफसरों की आंख खुलेगी, कब अधिकारियों का इस ओर ध्यान जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version