ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल एयरपोर्ट की निर्माणाधीन साइट पर एक क्रेन में आग लग गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल आग लगने की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है.
क्रेन में अचानक लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार जेवर थाना क्षेत्र के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचनाक निर्माणाधीन साइट पर एक क्रेन में आग लग गई. अचानक क्रेन में आग लगने से आस-पास अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में किसी तरह पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
शिकायत मिलने पर होगी कानूनी कार्रवाई- जेवर थाना प्रभारी
वहीं मामले को लेकर जेवर थाना पुलिस के प्रभारी ने बताया कि अगर इस मामले में कोई शिकायत दी जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही आगे से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
शॉर्ट सर्किट बनी आग लगने की वजह- चीफ फायर अधिकारी
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे आग ज्यादा फैल नहीं पाई. क्रेन में प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मालूम हो रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन पूरे मामले की जांच में जुटा है. राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आपको बता दें की जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जहां से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने वाली हैं.