Noida: एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 134 की जेपी कॉसमोस सोसायटी शनिवार को नौकरानी की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। नौकरानी की हत्या का आरोप लगाते हुए अन्य घरों में काम करने वाली महिलाएं सोसाइटी में पहुंचकर जमकर हंगामा कर रही हैं। वहीं, पुलिस हलका बल प्रयोग कर भीड़ को शांत करने की कोशिश की। हंगामा कर रही नौकरानी ने आरोप लगाया कि फ्लैट मालिक ने ही धक्का देकर हत्या की है। वहीं, हंगामे के बीच पुलिस ने फ्लैट मालिक को भी लिया हिरासत में ले लिया है।
11वीं मंजिल से गिरकर हुई थी युवती की मौत
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 134 में फेमस जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में शनिवार को 11वीं मंजिल के फ्लैट में काम करने वाली घरेलू सहायिका बालकनी से नीचे गिरकर मौत हो गई थी। युवती नंगली वाजिदपुर गांव की रहने वाली थी। मौत की खबर सुनकर सोसाइटी में हड़कंप मंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
पैसे के लिए झगड़ा होने पर मालिक ने दिया धक्क
युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। वहीं, युवती की मां बेसुध हो गई थी। व पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को शांत किया और मामले की तहकीकात शुरू की थी। वहीं, एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मृतक युवती के परिजन और उनके साथ कुछ लोग सोसाइटी में जाते हैं तो गार्ड द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है। इसके बाद वो लोग मृतक युवती के पेरेंट्स और रिश्तेदार होने की बात कहते हैं। लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि पैसे के लिए मेरी बेटी का मालिक से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मालकिन ने मेरी बेटी को 11वें फ्लोर से धक्का दे दिया।
बदायूं की रहने वाली थी
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार, मूल रूप से बंदायू की रहने वाली स्वाति (18) जेपी कॉसमॉस सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर काम करती थी। शनिवार को स्वाति ने 11वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।