नोएडा में एक ओर भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण सड़कों पर कई फुट तक पानी जमा हो गया है. वहीं दूसरी ओर आए दिन आग की तांडव जारी है. जहां 31 जुलाई को नोएडा में एक झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई थी और पिता बुरी तरह झुलस गए थे जिन्हें बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं एक बार फिर नोएडा के सेक्टर 26 से आग लगने की घटना सामने आई है.

तेज धमाके बाद मकान में लगी आग
दरअसल सेक्टर 26 के एक मकान में शार्ट सर्किट के वजह से भीषण आग लग गई. वहीं आग लगने से पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी उसके बाद मकान में आग लग गई. धमाके की आवाज सुनने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक आग लगने से फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आते ही आग बुझाने मे जुट गई और आग पर काबू पा लिया.

इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान में यह घटना हुई है. जिसका कारण मकान के भूतल पर लगे इलेक्ट्रिक पैनल था. इलेक्ट्रिक पैनल में शार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version