Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बीते 9 दिनों से किसान अपनी मांगों के साथ डटे हुए थे। लेकिन करीब 200 घंटों के बाद हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों ने धरना समाप्त घोषित किया, हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि मौजूदा समय में जो रिपोर्ट किसानों को दी गई है, उसकी समीक्षा की जाएगी और उसके बाद किसान अपना अगला कदम उठाएंगे।

हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट हुई सार्वजनिक

ग्रेटर नोएडा में पिछले 9 दिनों से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन डीएम से मुलाकात के बाद किसानों की तरफ से साफ किया गया था कि जब तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट नहीं सौंपी जाएंगी, किसान धरना समाप्त नहीं करेंगे। तमाम बातों और दवाब के बीच किसानों के धरना प्रदर्शन न रोकने के बाद प्रशासन की तरफ से हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट किसानों को मंगलवार को सौंप दी गई, जिसके बाद किसानों की ओर से धरना प्रदर्शन समाप्त घोषित किया गया।

पूरी हुईं किसानों की मांग!

किसान नेता की तरफ से कहा गया कि किसान हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, साथ ही एनटीपीसी और डीएमआईसी जैसी समस्याओं के लिए धरने पर थे, अब रिपोर्ट दे दी गई है। जिसके बाद जिन किसान संगठनों के प्रतिनिधित्व में धरना प्रदर्शन हो रहा था, उन सभी के साथ बातचीत के बाद किसान अपने अगले कदम का उठाएंगे।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि ये रिपोर्ट किसानों के अपने साहस से प्राप्त हुई है, लेकिन इससे पहले भी कई बार लिखित में अन्य तरह की रिपोर्ट्स मिल चुकी हैं, इस धरातल पर उतारने के लिए अभी लड़ाई बाकी है। उन्होंने इस धरने को आर-पार की लड़ाई करार दिया। साथ ही कहा कि विधायक और सांसद हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में विफल रहे, लेकिन किसानों के दबाव के चलते प्रशासन को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी पड़ी।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ.रुपेश वर्मा ने कहा कि यह धरना हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। एनटीपीसी किसानों के रोजगार, डीएमआईसी, पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और हाइटेक सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से संबंधित समस्याओं को लेकर किसान पिछले कुछ समय से आंदोलनरत थे। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों के साथ एक महीने के भीतर समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत कराने का आश्वासन दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version