नोएडा में थाना फेस 3 पुलिस और स्वाट 2 की टीम ने मोबाइल टावरों से आरआरयू और बैटरी चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी कर दिल्ली की अलग-अलग मार्केट में उसे बेच देते थे। इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि तीनों अभियुक्त राजस्थान में भी वांटेड भी चल रहे हैं। 

3 आरआरयू और 1 कमर्शियल गाड़ी बरामद
थाना फेस 3 पुलिस और स्वाट 2 टीम ने मामूरा चौक से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नितिन कुमार ( 22), आकाश (22) और सागर ( 28)के रूप में हुई है। तीनों आरोपी गाजियाबाद के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी की गई 3 आरआयू और 1 ओरा कमर्शियल गाड़ी बरामद की गई है। डीसीपी ने बताया कि मार्केट में एक आरआरयू की कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये है। इनके कब्जे से 3 बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करीब 15 से 18 लाख रुपये के बीच है। डीसीपी ने बताया कि कार से दिन में रेकी कर रात को वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

जानकारी के मुताबिक, ये तीनों अभियुक्त पिछले करीब 3 साल से ऐसी वारदातों को अंदाज दे रहे थे। अपनी कमर्शियल गाड़ी में दिन के समय चोरी करने वाले मोबाइल टावरों का चिन्हित करते थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नोएडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में कई मोबाइल टावरों से आरआरयू और बैटरी चोरी कर के हैं, चोरी का माल आरोपी दिल्ली में बेच देते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version