नोएडा की सेक्टर 20 थाना पुलिस ने डीएलएफ मॉल के मिनी स्टोर में चोरी मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार मिनी स्टोर के कर्मचारियों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के खुलासे के साथ पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये था पूरा मामला
थाना सेक्टर-20 नोएडा पर 20 दिसंबर 2024 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा डीएलएफ मॉल के अंदर स्थित वादी के मिनी स्टोर से कैश के 3,53,740 रुपये चोरी कर लिये जाने के मामले में मु0अ0सं0 410/2024 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के जल्द खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया था।
मिनी स्टोर का आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2024 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 410/2024 धारा 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दिया है। घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज से सामने आये वांछित अभियुक्त अनीष पुत्र सुधीर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 3,53,340 रुपये बरामद हुए है। घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त वादी के स्टोर में काम करने वाला कर्मचारी होना पाया गया है।