Greater Noida: एनटीपीसी दादरी में आयोजित आई कैम्प का समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन उपस्थित रहे। सीएमओ डॉ आलोक कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस चार दिवसीय शिविर में 339 (194 महिलाएं एवं 145 पुरुष) मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिनके आंखों की जांच करने के बाद एनटीपीसी अस्पताल के डॉक्टरों एवं आईकेयर अस्पताल, नोएडा के डॉक्टरों द्वारा 111 मरीजों की आंखों का लैंस प्रत्यारोपण विधि से सफल आपरेशन किये गये।
समापन कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुरलीधरन ने मरीजों की कुशल- क्षेम पूछी और शिविर में मरीजों के लिए की गयी उचित व्यवस्था और सफल आपरेशन के लिए डाक्टरों के प्रयासों की सराहना की। मुरलीधरन ने मरीजों को उपहार देकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिंन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आलोक कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती श्वेता सहित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं जागृति समाज उपाध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस शिविर में सीआईएसएफ जवानों, जागृति समाज की सदस्याओं, मनाव संसाधन (सीएसआर) विभाग, एनटीपीसी दादरी अस्पताल के डॉक्टरों एवं अन्य विभागों द्वारा बहुमूल्य सहयोग दिया गया।