ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा चौक-चौराहों में बदलाव के बाद अब सड़कों को लेकर भी योजना तैयार की गई है. इसके तहत चार मूर्ति चौक को छोटा करके वहां पर रोड चौड़ा करने का योजना बनाई गई है. जबकि गौर सिटी 1 और 2 के सामने यूटर्न बनाने और सर्विस रोड को चौड़ा करने प्लान है. प्राधिकरण ये योजनाएं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए तैयार कर रहा है.

प्राधिकरण ने परियोजना विभाग को जारी किए आदेश
वहीं इसको लेकर प्राधिकरण की तरफ से परियोजना विभाग को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह द्वारा गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट ऑफिस में जनसुनवाई की गई. इस जनसुनवाई के बाद ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रितिक और प्रबंधक प्रभात शंकर व नीतीश कुमार के साथ चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौर सिटी वन और टू मार्ग का निरीक्षण भी किया गया.

ऑटो और रिक्शा से मुक्त होंगे ये चौराहे
ग्रेटर नोएडा एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से चार मूर्ति चौक पर मनमाने ढंग से खड़े वाले ऑटो और रिक्शा वालों को भी व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा गौर सिटी वन और टू, एक मूर्ति चौक और चार मूर्ति चौक को ऑटो और रिक्शा से मुक्त कराने का फैसला लिया गया है. क्योंकि ई-रिक्शा और ऑटो की वजह से जाम की समस्या आए दिन बनी रहती है.

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने दिए ये निर्देश
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गौर सिटी वन और टू से तिगड़ी गोल चक्कर की तरफ जाने के लिए यूटर्न बनाने के साथ ही नोएडा से गौर सिटी वन की ओर जाने के लिए भी यूटर्न बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं गौर सिटी के सर्विस लेन को और चौड़ी करने को भी कहा गया है. एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर वहां की सड़क को चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चार मूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के कार्य को भी शुरू करने को लेकर भी जानकारी ली गई है. वहीं ओएसडी अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का कार्य शुरू होने से पहले सीवर लाइन, बिजली के तार, गैस पाइपलाइन आदि को शिफ्ट किया जा रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version