नोएडा के सेक्टर-39 के GIP मॉल की बिल्डिंग से एक महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला ने 6-7 नवंबर की रात को मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. मृतका तनाव में थी. मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.महिला ने जैसे ही बिल्डिंग से छलांग लगाई आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

तलाक के चलते तनाव में थी आकांक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका 36 साल की आकांक्षा सूद दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. महिला की आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है. जिससे आकांक्षा पिछले कुछ समय से जूझ रही थी. आकांक्षा का तलाक का मामला भी चल रहा था. ये विवाद आकांक्षा लिए काफी तनावपूर्ण था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकांक्षा और उसके पति के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था. पारिवारिक संघर्षों के कारण आकांक्षा मानसिक रूप से परेशान थी. इसी तनाव के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

दिल्ली में रहता है आकांक्षा का परिवार
आकांक्षा के भाई और भाभी ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार नोएडा में नहीं बल्कि दिल्ली में रहता है. आकांक्षा का मानसिक स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था. पारिवारिक विवादों के कारण स्थिति और बिगड़ गई थी. नोएडा पुलिस की ओर से DCP रामबदन सिंह ने मामले की जांच की पुष्टि की और जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है. उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version