Noida: नोएडा की एक सोसाइटी में महिला ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर लगते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को थाना सेक्टर-113 पर सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-75 के ग्रांड किंग्सटन सोसाइटी में रहने वाली महिला ने द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। जांच में पता चला  महिला का नाम कशिश कोस्ला पुत्री कमलकांत कोस्ला निवासी जालंधर उम्र 34 वर्ष है। महिला  सोसाइटी में किराये पर रहती थी। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version