नोएडा: अथॉरिटी ने हाउसिंग स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है। अलग अलग सेक्टरों में निकले हाउसिंग स्कीम की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। अथॉरिटी लो इनकम ग्रुप LIG, हाई इनकम ग्रुप HIG, मीडिल इनकम ग्रुप MIG और ड्यूप्लेक्स रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के तहत फ्लैट बुकिंग का एक और मौका दिया जा रहा है।

जाने अप्लाई करने की अंतिम तारीख

नोएडा अथॉरिटी की ओर से अधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब  MIG, HIG और Duplex रेजिडेंशियल के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 7 फरवरी है, जबकि फाइनल बोली 9 फरवरी को होगी. इसी तरह लो इनकम ग्रुप (LIG) के फ्लैट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तरीख 21 फरवरी कर दी गई है.

किन किन सेक्टर्स में बनाए गए हैं मकान?

नोएडा अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 24 फ्लैट्स  MIG, HIG और Duplex कैटेगरी के हैं, जबकि 314 फ्लैट्स LIG स्कीम के तहत बिकने के लिए तैयार हैं. ये फ्लैट्स नोएडा के अलग—अलग 6 सेक्टरों में हैं. अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि इन फ्लैट्स की बिक्री के लिए बोली ऑनलाइन तरीके से की जाएगी. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version