Greater Noida: पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में रमानरेश नवागतम संस्थान (आरएनएन फाऊंडेशन) ने दनकौर में स्थित वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ स्वंत्रता दिवस बड़े हर्षोलास के साथ मनाया. संस्था की ट्रस्टी प्रियंका रावल ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बड़े बुजुर्गों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान में हिस्सा लिया. साथी ही भारत माता की जय के नारों का उदघोष किया.इसके पश्चात वृद्धजनों के मन की शांति के लिए उनके साथ कीर्तन किया.

आश्रम में मौजूद बुजुर्गों को फल,मिठाई और जरूरत का सामान वितरित किया. इस मौके पर संस्था की ट्रस्टी प्रियंका रावल ने अपने देश की आजादी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने में हमारे बुजुर्गों का बहुत बड़ा योगदान है, हम अपने बड़ों की कुर्बानी भूल नहीं सकते. उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि माता पिता अपने बच्चों को कितने स्नेह और प्रेम के साथ पालते हैं. हर मां बाप अपने बच्चों को हर मुश्किल से दूर रखते हैं. उनके उज्वल भविष्य की कामनाएं करते हैं.

बुजुर्ग माता-पिता को अकेला न छोड़े

फिर भी मां बाप के बूढ़े होने पर बच्चे उन्हें वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं जो की बहुत पीड़ादायक है, उन्होंने कहा कि हर बच्चे तक यह संदेश जाए की मां बाप के बूढ़े होने पर उनका ख्याल रखें,उन्हें समय से भोजन और जरूरी सामान उपलब्ध कराएं, माता पिता को अपने साथ रखें,और किसी भी परिस्थि में उन्हें अपने से दूर ना करें. इस बढ़ती उम्र में माता पिता की स्थिति एक बच्चे की भांति होती है, उन्हे हमारे सहारे की जरूरत है उन्हे अकेला न छोड़ें. इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रमा रावल, ट्रस्टी प्रियंका रावल व संस्था के सदस्य पूजा रावल और आशीष गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version