उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। हिंसा के देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। मौजूदा समय पर 30 लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है। इस सब के बीच अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार और प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया है और सरकार से न्याय करने की बात कही है।

बहराइच हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बहराइच को लेकर सबसे पहले मेरी अपील है कि जो जो पक्ष उसमें है सभी कानून व्यवस्था बनी रहे इस दिशा में काम करें, जो घटना हुई वो दुःखद है। मेरी अपील है की जो जो पक्ष इसमें है उसमे कानून व्ययवस्था बनाएं। सभी पक्ष कानून व्ययवस्था बनाएं रखें। सरकार को न्याय करना चाहिए। सरकार को भी घटना की जानकारी लेनी चाहिए थी। शासन की चूक की वजह से यह घटना हुई है। वोट की राजनीति के तहत भाजपा ऐसी घटनाएं करा रही है।

अखिलेश यादव बोले भाजपा नफरत फैलाने का काम कर रही हैं

बहराइच हिंसा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा जुबानी हमला कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं ताकि वोट की राजनीति करी जा सके। जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगेगी। जुलूस के दौरान कौन कौन से गाने बजाए जा रहे थे, उसकी भी जानकारी देनी चाहिए क्या उससे समाज में विद्वेष फ़ैलाने का काम किया जा रहा था।

30 लोग लिए गए हिरासत में

आपको बता दें, बहराइच हिंसा में पुलिस ने रिपोर्ट लिखे जाने तक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। बहराइच हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया, ‘महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था। जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था, तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अब इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। साथ ही हिंसा प्रभावित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं ताकि एक्शन लिया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version